शाहजहाँपुर खुटार में खाना बनाते समय उठी चिंगारी से घर में आग लग गई जिसमें ग्रह स्वामी के दो बच्चों की जलकर मौत हो गई जबकि दंपति समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं उप जिलाधिकारी पुबाया मोहम्मद मोइन उल इस्लाम ने आज बताया कि आज दोपहर खुटार थाना अंतर्गत टाह गांव में उस्मान की पत्नी रूबी खाना बना रही थी इसी दौरान वह घर से बाहर पानी लेने चली गई तब तक चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई उन्होंने बताया कि इस दौरान उस्मान का 2 माह का बच्चा एवं इमरान 4 घर के अंदर लेटा था जो जलकर पूरी तरह राख हो गया वहीं उस्मान 30 एवं मुशीर 20 रूबी 25 भी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं गंभीर रूप से घायल इमरान 4 की इलाज के दौरान मौत हो गई है इस्लाम ने बताया कि घायलों का को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
रिपोटर-:अनुराग पटेल लखीमपुर खीरी