उत्तराखंड जनपद टिहरी। थौलधार ब्लॉक की नगुण पट्टी के गैर लोल्दी गांव में एक घर में अचानक आग लगने से वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि घर में लड़की की शादी के लिए रखे कपड़े और खाद्यन्न सामग्री भी आग की भेंट चढ़ गई।
रविवार तड़के पांच के करीब गैर लोल्दी गांव निवासी भादी देवी पत्नी स्व. मोहन सिंह जब चाय बनाने के लिए किचन की ओर जा रही थी तो देखा कि घर के कोने में कुछ कपड़ो में आग लगी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो आग लगने से घर मे रखा सारा सामान और बेटी की शादी के लिए रखे कपड़े भी जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि भादी देवी की बेटी की शादी 16 और 17 अप्रैल को तय थी। ग्रामीणों ने बताया कि 2009 में पति की मौत के बाद भादी देवी किसी तरह तीन बेटियों और बेटे का पालन-पोषण किया था। घर में आग लगने की घटना से भादी देवी और परिवार हतप्रभ है। ग्रामीण चंदन सिंह, महिपाल पडियार और राय सिंह पडियार ने शासन-प्रशासन से प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस बाबत राजस्व उपनिरीक्षक बयाडग़ांव रविंद्र ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।
बलवन्त रावत टिहरी गढ़वाल