घर के बाहर सो रही महिला की गर्दन काट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बरेली। घर के बाहर सो रही महिला की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर भैंसों की रखवाली के लिए सो रही 35 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह को आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। जबकि कुछ दूरी पर ही उसके दोनों बच्चे सो रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर सैंपल लिये। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस के अनुसार थाना फरीदपुर में लाइनपार मठिया की रिंकी(35) ने पास के धीरपुर गांव के विष्णु यादव से प्रेम विवाह किया था। रिंकी का पति विष्णु यादव और जेठ राधे बरेली में रहकर मजदूरी करते है। शनिवार की रात विष्णु यादव और राधे यादव बरेली में मजदूरी को गए थे। रिंकी यादव घर के बाहर बंधी भैंसों के पास अपने 10 और 12 साल के बच्चों के साथ सो रही थी। रविवार की सुबह चार बजे गांव के लोग शौच और खेतों पर काम को निकले। उन्होंने पिंकी का शव खून से लथपथ देखा। महिला की गर्दन अलग कटी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से हत्या के साक्ष्य जुटाए। हत्या के बाद गांव मे पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। कातिलों तक पहुंचने को पुलिस को महिला के बच्चों से ही साक्ष्य मिलने की उम्मीद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *