गाजीपुर -गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बीते शनिवार को युवक द्वारा चाकू मारकर घायल किया गया बुजुर्ग बसगीत कुशवाहा (80)की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।बताते चलें कि गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बीते शनिवार की रात्रि बसगीत कुशवाहा अपने दरवाजे पर सोए थे कि गांव के ही युवक रवि पासवान ने चाकू मारकर घायल कर दिया था हमलावर का नाम स्वयं मीडिया कर्मियों और मौके पर पहुंची पुलिस को बताया था।गंभीरावस्था में परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल बसगीत कुशवाहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कर इलाज कराने ले जाया गया था।लेकिन अस्पताल पर कोई भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण बसगीत कुशवाहा का प्राथमिक इलाज तथा कथित (प्राइवेट) गार्ड लोहा पासी द्वारा किया गया और स्वास्थ्य कर्मियों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था।जिसकी प्राथमिकी गहमर थाना में घायल का पुत्र जोगेश्वर कुशवाहा द्वारा तहरीर देकर दर्ज कराई गई थी।लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नामजद हमलावर को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल रही है ।इस संदर्भ में गहमर थाना निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि भूत प्रेत के चक्कर में चाकू से घायल बस गीत कुशवाहा का वाराणसी में इलाज के दौरान मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है मृतक का पोस्टमार्टम वाराणसी में किया जाएगा।आरोपित हमलावर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
प्रदीप दुबे