एडीओ ने किया लाभार्थी सम्मेलन का शुभारंभ

गाजीपुर – वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन का शुभारम्भ आज सदर ब्लाक में ए0डी0ओ0 रामवृक्ष राम ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि लाभार्थी सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक सरकारी येाजनओं को जनता में प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो के बीच लाना तथा उनमें जागरूकता पैदा करना है। जिससे की पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। लाभार्थी सम्मेलन में सदर विकास खण्ड के लाभार्थी जो पूर्व में सरकार की महत्तपूर्ण योजनाओ का लाभ प्राप्त कर चुके है। जिसमें उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधान मन्त्री आवास योजना, सुलभ शौचालय निर्माण वं किसानों के कल्याण की विभिन्न योजना यथा ऋण माॅफी, धान क्रय, गन्ना क्रय, आपदा आदि विभागो से लाभान्वित व्यक्ति उपस्थित थें। उन्होने उपस्थित जनता के सामने इन योजनाओं से कैसे लाभान्वित हुए उनकी विस्तृत रूप से व्याख्यान करते हुए उनके जीवन पर जो सकरात्मक प्रभाव पड़ा उनको जनता के सामने बताया एवं सरकार की इन महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ लेने हेतु अपील भी की। सूचना विभाग द्वारा उपस्थित लोगो में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी बुकलेट, फोल्डर, पोस्टर, कैल्ेाण्डर वितरित की गई। 17 को जुलाई को विकास खण्ड करण्डा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, श्रम विभाग,गन्ना विभाग, सूचना विभाग से आमिर अंसारी, धनन्जय कुमार, विजय पाण्डेय, संदीप सरोज, राम दूलारे, एंव लाभ प्राप्त लाभार्थी एंव आम जनमानस उपस्थित थे।

प्रदीप दुबे,गाजीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।