घरवालों के साथ मनाएं ईद, गले मिलने से करे परहेज – अहसन मियां

बरेली। दरगाह ए आला पर जुमा तुल विदा की नमाज चार बजे अदा की गयी। दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) के साथ खानदान के बुजुर्ग शख्सियतो ने रजा मस्जिद व बाकी सभी लोगो ने घरों में नमाज अदा की। इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने लोगो को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप लोग ने मुकद्दस रमजान मे हुकूमत द्वारा तय गाइड लाइन पर न सिर्फ अमल किया और उलेमा की जानिब से दिए गए मशवरें पर कायम रहें। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमे ईद से पहले या आने वाले दिनों में अपने आवाई वतन जाने का मौका मिलता है तो ऐसी सूरत में भी खुद को भीड़ और मजमे से बचायें रखें। ईद के दिन घर वालो के साथ खुशियां मनाये। गले मिलने और मुसाफा से पूरी तरह परहेज करें। अपने घरों मे दावतों का एहतिमाम न करें और खुद भी किसी के घर न जाएं। ईद की खरीदारी और खाने पीने की चीजो की बिना जरूरत खरीदारी न करें। बाजारो में हरगिज भीड़ जमा न करें। अभी तक आप लोगो ने स्वास्थ्य व अन्य विभाग जो इस महामारी में अपनी खिदमत को अंजाम दे रहे है। उनकी मदद में सहयोग किया। आगे भी इस महामारी को जड़ से खत्म होने तक सहयोग जारी रखें। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि जुमा तुल विदा के मौके पर किला की जामा मस्जिद समेत शहर भर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में शासन की गाइड लाइन के मुताबिक लोगो ने नमाज अदा की बाकी लोगो मे घरों में नमाज ए जोहर अदा किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।