मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – दमोह जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं तेन्दूखेड़ा एसडीओपी बीपी समाधिया के निर्देश पर तेजगढ़ थाना प्रभारी द्वारा लगातार क्षेत्रों में चैकिंग की कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते तेजगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार -मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक एसबीआई बैंक के सामने संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है इस बात की जानकारी मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक श्याम सुंदर दुबे प्रधान आरक्षक तरबर सिंह आरक्षक गब्बर सिंह राजपूत मौका स्थल पर पहुंचे जिन्हें देखकर युवक भागने लगा पुलिस द्वारा उसका पीछा कर इसे गुरैया नदी के समीप गिरफ्तार किया।मामले के संबंध में एएसआई श्री श्याम सुंदर दुबे ने बताया कि युवक को पकड़कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह देहात थाना क्षेत्र के हथनी गांव का निवासी हैं जिसका नाम छोट पुत्र मेघराज पारदी 23 साल है युवक के पास से पुलिस द्वारा कट्टा के साथ जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 279/18 धारा 25/27 तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया पुलिस द्वारा यदि समय रहते इस आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो कोर्ई गंभीर हादसा घट सकता था।
– भरत रजक,मध्यप्रदेश