कानपुर देहात – तीन दिवसीय ग्रेपलिंग प्रशिक्षण के समापन पर सहायक सूचना निदेशक ने प्रमाण पत्र बांटने के साथ बच्चों में ग्रेपलिंग मल्लयुद्ध खेल के प्रति उत्साह भरा। खेल हमारे दिलों को जोड़ता है, खेल जातिवाद परिवार व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना का विकास करते हैं । स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने कहा था कि ईश्वर ने सृष्टि की रचना खेल खेल में ही की है। उक्त बात सहायक सूचना निदेशक प्रमोद कुमार ने ग्रेपलिंग एसोसिएशन कानपुर देहात शाखा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत संबोधित करते हुए कही । प्रशिक्षण में ग्रेपलिंग महासचिव कानपुर नगर सुनील चतुर्वेदी ने बच्चों को प्रतिद्वंदी को परास्त करने के लिए हैंड लॉक,टेक्निक स्केप,नेक चोक,कानपुर देहात महासचिव विनीत सिन्हा एवं संयुक्त सचिव दुर्गेश्वर श्रीवास्तव ने ग्लीटन चोक ,फ्लाइंग आर्म लॉक्स, लगाने का डेमो कर के दिखाया। इस अवसर पर बेटियों को संबोधित करते हुए माया देवी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों का भविष्य होती है। उन्हें समाज के हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। मदर लैंड के प्रबंधक अशोक सिंह यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी गीत के माध्यम से प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन आयोजक नवीन कुमार दीक्षित ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी हरि नारायण पाठक,लेफ्टिनेंट विवेक कुमार पांडेय,सरला देवी ,किरन,गोपी किशनआदि ने भी बच्चों को संबोधित किया। प्रतिभागियों में कोमल गुप्ता, मीनाक्षी, शिवम, आर्य वर्धन सिंह चौहान, आशुतोष मिश्रा, आरुषी देवी, विक्रम सिंह, सौरभ सिंह, सत्यम दीक्षित, पूनम देवी, हरिओम, अभिषेक सहित एक सैकड़ा प्रतिभागी उपस्थित थे।
-कानपुर से आकाश रावत की रिपोर्ट