हमीरपुर- गौशाला में पीने के पानी की व्यवस्था ना होने के कारण एक गाय पानी से पीड़ित होकर पानी की तलाश में एक कुएं में कूद गई । गांव के समाजसेवियों ने गाय को कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला किंतु तब तक वह मर चुकी थी । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रधान बिट्टू सिंह व उनके प्रतिनिधि गौरव सिंह द्वारा गौशाला में किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूख प्यास से तड़पती हुई गाय जाकर कुएं में कूद गई ।जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक गाय की कुएं में मौत हो चुकी थी । फिर भी कडी मशक्कत करके गाय को कुएं से बाहर निकाला गया। गाय का मृतक शव कुए के घाट में रखा रख दिया। गौशाला में नहीं है एक भी जानवर योगी सरकार द्वारा गौशाला के लिए प्रतिमाह धन आवंटित किया जाता है। लेकिन ग्राम प्रधान गौशाला का अपनी जेब में डाल कर रहे है।जबकि प्रदेश की सरकार गाय के नाम पर विशेष फोकस और ध्यान दे रही है।प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए गाय के नाम के धन का प्रधान द्वारा अपने खर्च में इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सरकार की मंशा अनुसार ग्राम प्रधान कार्य नहीं कर रहे । ग्रामीणों का कहना है कि जिले के आला अधिकारी भी ऐसे प्रधानों के ऊपर मेहरबान जिनका आशीर्वाद प्रधानों को प्राप्त है।जिनकी संलिप्तता कहीं में कहीं गोपनीय रूप से दिखाई देती है।प्रदेश के मुखिया लगातार प्रदेश कि ग्राम सभाओं को भी विकास के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं मगर ग्राम प्रधानों द्वारा धन का दुरुपयोग और अपने खर्च में इस्तेमाल करने के कारण है ।सरकार के धन की उगाही करके अपनी जेब में डालने में जुटे हुए हैं।