ग्रामीण संगठन का एक दिवसीय विचार संगोष्ठी!सामाजिक कार्यकर्ताओं मे दिखा उत्साह

वाराणसी/ जंसा-आराजी लाईन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देईपुर मे शुक्रवार को ग्रामीण संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी मे सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओ ने गरीब असहाय पर हो रहे अत्याचार.शोषण को खत्म करने के लिये पुरजोर तरीके से मुहिम चलाने के लिये विचार-विमर्श किये साथ ही समाजिक कार्यकर्ता कमर कस लिये है।वही कार्यकर्ताओं ने कहा की हम सब लोग मिलकर समाज को नई दिशा की ओर ले जाने का काम तभी कर सकते है जब हमारे लोग शिक्षित व जागरूक होंगे।कार्यक्रम मे अशिक्षितो को शिक्षित करने..देश विकास के साथ समाज विकास के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श संगोष्ठी व जगरूकता नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।सभी कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना दायित्व सेवा के प्रति जाहिर की व कोई शिक्षा के क्षेत्र की कमान सम्हालने की तो कोई असहायों की मदद करने को आगे बढ़ने की शपथ ली तो कोई समाज मे जागरूकता फैलाने की वीणा उठाई तो कोई नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी-बचाओ–बेटी बढ़ाओ..एक कदम स्वच्छता की ओर व वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ..भ्रूण हत्या..नशा मुक्ति अभियान चलाने की तत्परता दिखाई जिससे समाज मे जागरूकता आसानी से फैल सके लोग शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सके यह रही ग्रामीण संगठन की सोच व मुद्दा सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगो को जागरूक करने का लिया संकल्प।वही सामाजिक संस्था सृष्टि जन कल्याण व आशा ही जीवन लगातार अपने ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी इलाकों मे भी गरीब असहायों की मदद.आँख का आपरेशन.नि:शुल्क कोचिंग सेंटर.प्रौण शिक्षा केन्द्र.सिलाई सेंटर.म्युज़िकल सेण्टर.बाढ़ पीडितों की मदद.कपडा वितरण.राशन वितरण.स्वच्छता कार्यक्रम.कन्या भ्रूण हत्या पर रोक.आश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण.शिक्षा सबका अधिकार व मध्य पान निषेध आदि पर कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा है और आगे पुरजोर तरीके से कमर कस कर चलाने की गहरी तैयारी कर ली गयी है।इस अवसर पर समाजसेवी विजय कुमार.सैमुअल मसीह.राम कुमार.संतोष कुमार.विजय.डेविड.बाबू लाल.जयप्रकाश.हरदीप.राजू.रामलाल.विजय सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *