ग्रामीण रोजगार हेतु जी०एन०एफ०सी० नीम परियोजना कि बैठक हुई संपन्न

अमेठी/ बहादुरपुर- प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के देश में 100 प्रतिशत यूरिया के नीम कोटिंग को साकार करने के क्रम में गुजरात सरकार के उपक्रम नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड ने अग्र्हत बनते हुए नीम परियोजना की स्थापना की है यह परिजना विगत तीन वर्षों से गुजरात ,महारास्ट्र,मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में चलाई है तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिसमें नीम के वृक्ष बहुलता से उपलब्ध हों | यह परियोजना अमेठी जनपद में भी स्थापित की जा चुकी है |
इसी सन्दर्भ में आज दिनांक 18/04/2018 बहादुरपुर ब्लाक के ग्राम सभा फरीदपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया |कंपनी के वी०पी० सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना के मूल में नीम निबोली को एकत्र करने का कार्य गावं कि निर्धन महिलाओं,पुरुषों तह श्रमिकों द्वारा किया जाता है, जिसे उचित मूल्य पर बेच कर गरीब वर्ग की जनता अतरिक्त आय कमा सकती है |कम्पनी द्वारा इस निबोली को खरीदने हेतु हर ग्रामसभा पर क्रय केंद्र स्थापित किये जा रहे है जहाँ निर्धारित उचित मूल्य पर इन एकत्रित निबोलियों को ख़रीदा जायेगा , जिसे उचित मूल्य पर बेच कर गरीब वर्ग की जनता अतरिक्त आय कमा सकती है इस अतिरिक्त आय से गरीब परिवारों में खुशहाली आएगी | इस प्रकार यह परियोजना सृजन का एक माध्यम है|कंपनी द्वरा क्रय की गई निबोलियों से नीम का शुद्ध तेल निकाला जायेगा तथा यह शुद्ध नीम तेल कंपनी द्वारा उत्पादित यूरिया के कोटिंग तथा एनी उत्पादों को बनाने के लिए किया जायेगा | अमेठी जैसे विशाल जिले में इस परियोजना का प्रचार प्रसार का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा जिला प्रशासन से भी इस सम्बन्ध में सहयोग मिल रही है ।
इस मौके पर कंपनी के अधिकारी एस०पी० वर्मा एवं ए०के० त्रिपाठी व GNFC परियोजना के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी संत्प्रसाद मौर्य तथा गाव के संतोष कुमार मौर्य,भोलू सिंह,प्रदीप कुमार,अनिल कुमार,राम खेलावन,रमाकांत गुप्ता,राजाराम आदि के साथ विभिन्न गाव के (VLC) व्यक्ति मौजूद रहे ।
-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *