ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग ले : प्रदेश सचिव

बिहार: (शिवहर)-ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय प्रोग्राम जो केंद्र के साथ बिहार में चल रहे हैं उस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति सहयोग लें उक्त संबोधन ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रदेश सचिव डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया है।ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रदेश सचिव डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने एक विशेष बैठक संघ के अधिकारियों के साथ स्थानीय फैमिली होटल एंड रेस्टोरेंट में कर ग्रामीण चिकित्सकों को जागरुक किया है।
बैठक में अध्यक्ष उत्तर बिहार ग्रामीण चिकित्सक संघ के डॉ राजीव कुमार, तिरहुत मंडल के संयोजक डॉक्टर कौशल किशोर सिंह शामिल हुए तथा उन्होंने बताया है कि सरकारी कार्यक्रम जो राष्ट्रीय कार्यक्रम होता है फलेरिया, मस्तिक ज्वर, कुष्ठ,टीबी, एड्स,कुपोषण सहीत कई कार्यक्रम जो राष्ट्रीय है वह जिले में चलाया जाता है जिस में सहयोग के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को लिया जाए।ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रदेश सचिव डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि झा झोलाछाप चिकित्सक समझते हैं वह अपने आप को कमजोर मत समझे, जन वरीये चिकित्सक के यहां 3 साल तक काम करते हैं वह कंपाउंडर__ चिकित्सक से अनुभव प्रमाण पत्र लेकर अपने गांव में प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।वरीय चिकित्सक से अनुभव प्रमाण पत्र लेने के उपरांत राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार एवं राष्ट्रीय विद्यालय मुक्त शिक्षण संस्थान संयुक्त रुप से 1 वर्षीय पाठ्यक्रम बिहार के 218 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षण कराया जा रहा है जो शिवहर जिले में नहीं चल रही है चलाये जाने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर विशंभर ठाकुर से अनुरोध भी किया गया है।जबकि उत्तर बिहार ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को उपेक्षित ना समझें।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *