वाराणसी/पिंडरा- ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल व कालेजों में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान छात्र – छात्राओं ने सुभाषचंद्र के ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो पर चलकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया।
कथौली स्थित मां शारदा महिला महाविद्यालय में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ता राखी सिंह ने कहा कि पूरे देश के लिये उनका जीवन दर्शन लोगों के लिए अनुकरणीय है। सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रभावित थे और उनके ऊपर स्वामी विवेकानंद जी का अमिट छाप थी। इस दौरान डॉ विनोद मिश्र,डॉ भावना श्रीवास्तव, डॉ राकेश सिंह व सुदर्शन पांडेय ने अपने विचार ब्यक्त किये। अध्यक्षता संस्थापक विजयेंद्र नारायण सिंह व संचालन विभा श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके पूर्व उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज, करखियाव स्थित चंपा देवी महाविद्यालय, फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई केंद्र पर सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
वही क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपट्टी, फूलपुर, पिण्डराई व प्रसादपुर तथा प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, फूलपुर, जमापुर, पिंडराई, चितईपुर, सिंधोरा व मंगारी समेत अनेक सरकारी स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)