बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव धनेटा के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ घटतौली का आरोप लगाते हुए एसडीएम मीरगंज से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायती पत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव धनेटा के ग्रामीण भोलेराम, नारायन दास, जयपाल व कुछ अन्य कार्डधारक व प्रधान जगतपाल सहित ने बताया कि कोटेदार सीमा शर्मा पत्नी हरिशंकर शर्मा ने कोटे की सरकारी दुकान को देवेंद्र पुत्र रामेश्वर दयाल को ठेके पर दे दिया है जोकि ठेकेदार देवेंद्र एक राशन कार्ड पर दो किलो राशन कम तोलता है। ग्रामीणों ने कोटेदार सीमा शर्मा को घटतौली की जानकारी दी। जिस पर सीमा शर्मा आग बबूला हो गई और ग्रामीणों से कहा कि हमें ऊपर तक देना होता है तो घटतौली करके ही पूरा करेंगे। आप लोग किसी भी अधिकारी से राशन घटतौली की शिकायत करनी हो वह कर सकता है। मेरा कोई कुछ नही कर सकता। मेरी ऊपर तक पहुंच है। जिस पर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्रा मीरगंज को शिकायत पत्र देकर राशन घटतौली पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को इस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव