पीलीभीत – गोमती ट्रस्ट की धनराशि मे घपले बाजी को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के बाद गुरुवार को डीएम ने गांधी सभागार मे प्रेस वार्ता कर सीडीओ को गोमती उद्गम स्थल पर किए गए कार्य ट्रस्ट की कुल धनराश व उसका खर्च सहित पूरा ब्यौरा कर सार्वजनिक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गोमती उद्गम स्थल पर हुए कार्यों को लेकर कई दिनो से सोशल मीडिया पर मामला खासा सुखिर्यों मे है।इस मामले मे अधिकारियों व उनके करीबियों पर ट्रस्ट की धनराशि व उसके खर्च को लेकर आरोप लगाए जा रहे थे । गुरुवार को इस मामले को लेकर डीएम अखिलेश मिश्रा ने गांधी सभागार मे कहा जो भी कार्य हुए वह सार्वजिनक किए जाएंगे।
शहर वासियों से अपील की15 अगस्त से कलेक्ट्रेट के कई विभागों में ई आफिस प्रणाली के कार्य होने की जानकारी दी ।
सरकारी धनराशि लेने के बाद भी शौचालय नही बनवाने वाले लाभार्थियों पर कार्यवाही के निर्देश दिया है।
-ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत