वाराणसी/जंसा -जंसा-रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर स्थित चौखण्डी रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर 13 सी स्पेशल गेट को खोलने को लेकर हुईं विवाद मारपीट।बताया जाता है की शुक्रवार सुबह 7:30 मिनट पर भदोही से चलकर वाराणसी को जाने वाली मालगाड़ी के आने के संकेत पर स्टेशन मास्टर अरविन्द कुमार के निर्देश पर गेटमैन रंजीत कुमार भारती ने 13 सी गेट बंद कर दिये थे गाड़ी जाने के बाद वह गेट को खोल रहा था उसी समय दक्षिण तरफ की बैरियर तो खुल गयी और उत्तर तरफ की बैरियर नही खुल सकी जिसे रंजीत ने हाथ से खोलने के लिये जब बैरियर के पास पहुँचा तो वहाँ पर बारातियों ने गेटमैन को गाली गलौज देते हुये मारने-पीटने लगे तभी वहाँ मौजूद लोगो ने बीच बचाव करने दौडे तो तब तक तीन गाड़ी के बारातियों ने उतरकर गेटमैन को दौड़ा लिये गेटमैन रंजीत ने किसी तरह अपने कक्ष मे भागकर अपनी जान बचाई और तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक अरविन्द को दिया तत्काल स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी भदोही.कंट्रोल रूम के साथ जंसा पुलिस को दी सूचना पाते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँचकर पीडित गेटमैन से घटना के बाबत जानकारी ली पिटाई के बाद आरोपी गाड़ी सहित भाग निकले गेटमैन के निशानदेही पर बारातियों की एक जीप एमपी 16 ए 7843 को हिरासत मे लेकर आरोपियों के तलाश मे जुट गयी है।बारात शैलेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजदेव सिंह निवासी पेसारा थाना केराकत जिला जौनपुर से शशिकान्त सिंह निवासी महवानपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी को आयी थी आज बारात की विदाई होने पर बाराती जौनपुर लौट रहे थे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव जंसा वाराणसी