वाराणसी- पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता मोबाइल फोन खो जाने/गिर जाने /छुट जाने के संबन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस अधीक्षक अपराध के समक्ष आई.जी.आर.एस. व अन्य प्रार्थना पत्र, जनपद के विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय को प्राप्त प्रार्थना पत्र तथा जनपद के विभिन्न थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सर्विलांस और सर्विलांस सेल के सदस्यों ने विशेष रुचि लेते हुए इसे चुनौती के रूप में लिया और टीम भावन से काम कर, मोबाइल रिकवरी हेतु विभिन्न स्थानों पर जाकर तथा स्थानीय थानों की पुलिस की मदद लेकर कुल 60 मोबाइल जिसकी कीमत 8000/- रूपये से लेकर 40,000/- रूपये तक के है, रिकवरी कर लिया गया।
आज पुलिस लाईन मे आयोजित समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने मोबाईल फोन के असली मालिकों को सुपुर्द किये उनके मोबाईल ।
-रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी