मध्यप्रदेश/जबलपुर- पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में जबलपुुर पुलिस की साइबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैैं।
वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।
वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। इसी प्रकार वर्ष 2021 में प्रथम चरण मे 109 गुमे मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। इसी प्रकार वर्ष 2021 में द्वितीय चरण मे 105 गुमें मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रूपये के सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। इसी प्रकार वर्ष 2021 में तृतीय चरण में आज पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 125 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख 19 हजार है, वापस किये गये। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को साइबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया
जा सके।
इस कार्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोेपाल प्रसाद खाण्डेल तथा प्रभारी सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज मिश्रा के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोेशी, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, दीपक राजपूत, अरविन्द सूर्यवंशी, मुकेश चौहान, विमल त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।
– अभिषेक रजक ,जबलपुर!