*वैदिक रूप से गंगा पूजन कर आरती में शामिल हुए*
*काशीवासियों ने परम्परागत तरीके से हर-हर महादेव के नारे से किया स्वागत*
*बाबा का त्रिपिड मस्तक पर लगवा गुजरात के मुख्यमंत्री हुए अभिभूत*
वाराणसी- आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सायं सपत्नी वाराणसी पहुंचे तथा द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी के बाबा काशी श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में 5 ब्राह्मणों द्वारा षोड़षोपचार पूजन किया और सविधि दर्शन किया। माथे में बाबा का त्रिपुण्ड लगवा कर मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे। बाबा गर्भ गृह से आकर बाबा को नमन किया। फिर चौतरफा मन्दिर का अवलोकन भी किया। मन्दिर न्यास अध्यक्ष ने उनको लेकर मंदिर गेस्ट हाउस में ले गये। जहा कुछ समय चर्चा के दौरान मंदिर के महात्म की जानकारी दी। उसके बाद बाबा प्रसाद और अंग वस्त्र भेट किया। इस दौरान काशीवासियों ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का परम्परागत तरीके से हर-हर महादेव के नारे से उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी काशी के पौराणिक गंगा घाट दशाश्वमेध पर सपत्नी गंगा आरती में शामिल हुए तथा विधिवत वैदिक रूप से गंगा पूजन किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)