कंदवा-थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव में बीती रात नशे में धुत एक युवक को गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज करना महंगा पड़ गया।घर में मौजूद महिलाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को पकड़कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कंजेहरा गांव में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे गांव का ही रहने वाला एक युवक लाल बिहारी 35 वर्ष गांव के ही एक संभ्रांत व्यक्ति के दरवाजे पर चढ़कर नशे की हालत में उस समय गाली गलौज करने लगा जब घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था। घर में मौजूद महिलाओं द्वारा 100 नंबर पुलिस को युवक के करतूत की जानकारी दी गई ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक गांव के बाहर सिवान की तरफ भागा ।लेकिन पुलिस द्वारा दौड़ा कर युवक को दबोच लिया गया। तत्पश्चात थाने लाकर शनिवार को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया ।युवक की करतूत से ग्रामीण काफी दिनों से व्यथित थे ।युवक के जेल जाने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
-सुनील विश्राम