भदोही- सैयद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैेह की बारात शहर के मर्याद पट्टी स्थित मेला कमेटी के अध्यक्ष नईम खां व जमाल खां तथा स्व.दाऊद खां के आवास से रविवार को देर रात धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बरात के साथ पलंग पीढ़ी निकाली गई। बारात को भव्य तरीके से सजाया गया था। और आकर्षक लाइटिंग की गई थी। इस दौरान बारात में जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे मेला क्षेत्र रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठा। मनमोहक आतिशबाजी से आतिशबाजियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया लोगों ने आतिशबाजी मुकाबले का लुफ्त उठाया। देर रात होने के बावजूद भी बारात में अकीदतमंदों की खासी भीड़ रही ।बारात में बैंड बाजा, ढोल ताशा आदि शामिल थे। गाजी मियां की बारात में नातो मनकबत पेश किया गया। बारात के दौरान गाजी मियां इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष नूरैन खां नईम खां खुर्शीद खां मुहर्रम अली आदि पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। ऐतिहासिक मेले के मेले के दूसरे दिन सोमवार को बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने गाजी मियां के आस्ताने पर हाजिरी दी। जायरीनों ने फूल,माला, मिठाई,मलीदा आदि चढ़ा कर मन्नतें मांगी। दोपहर में गागर जुलूस निकाला गया जो मेला क्षेत्र से होते हुए रौज-ए-पाक पर पहुंचा। यहां गुस्ल की रस्म अदायगी की गई। इस दौरान चादरपोशी कर फातिहा पढ़ीं गई और जायरीनों ने मन्नतें मांगी। गुस्ल शरीफ के पानी को जायरीन तबर्रुकन ले कर पीते हुए नजर आये। मेले में लोगों ने झूले चरखी जादू से मौत का कुआं, सर्कस आदि का खूब आनंद उठाया। और अन्य जरुरत के सामानों की भी खरीददारी की ।इस दौरान दुकानों पर चाट-पकौडें, शाही हलवा, मुगलई पराठा,कजला खरबूज, ,चुनार के बिस्कुटों के अलावा सौन्दर्य प्रसाधनों व गृहस्थी के वस्तुओं की जमकर खरीददारी की गई।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी