गाजीपुर में लोक कल्याण मेले का तहसीलदार ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में आज मुख्य अतिथि तहसीलदार मोहम्मदाबाद रामाश्रय ने फीता काटकर लोक कल्याण मेला का उद्घाटन किया। उन्होंने समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल/ प्रदर्शनी का एक एक कर अवलोकन कर जानकारी ली ।इस अवसर पर तहसीलदार रामाश्रय ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक सरकारी योजनाओं को जनता में प्रचार प्रसार करते हुए इसके बारे में लोगों को जानकारी देना है।

जिससे कि आम जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद राय ने उपस्थित लोगों से कहा कि लोक कल्याण मेले के आयोजन का उद्देश्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। इस तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला में जिला उद्योग विभाग, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, आपदा विभाग, बाल विकास ,गन्ना ,दुग्ध संघ वाराणसी, स्वास्थ्य विभाग ,श्रम विभाग ,कृषि ,बेसिक शिक्षा, पशुपालन ,नेहरू सहायता समूह व सूचना विभाग के स्टॉल लगाए गए थे ।प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर आपदा विशेषज्ञ अशोक कुमार राय ने बताया कि मोहम्मदाबाद तहसील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है । जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा विषम परिस्थितियों हेतु लाइफ जैकेट एवं लाइव ब्वाय रिंग उपलब्ध कराया गया है। जिस के उपयोग एवं बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी। सीडीपीओ मोहम्मदाबाद वृंदा मौर्य ने सबीहा बेगम की गोद भराई एवं बबीता गुप्ता का अन्नप्राशन किया ।इस अवसर पर सूचना विभाग के आमिर अंसारी ,धनंजय कुमार, रामदुलार एवं भाजपा नेता गण रविंद्र नाथ राय, सत्येंद्र नाथ राय, अशोक राय, जयराम राय आदि उपस्थित रहे।

प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।