गरीब परिवारों को गोद लेंगे मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के सदस्य

सम्भल – विश्व हिंदू परिषद में मातृशक्ति की जिला संयोजिका नेहा मलय ने अपने साथी सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विचार लिए। तत्पश्चात सामूहिक रूप से तय किया गया कि प्रत्येक सदस्य एक गरीब असहाय परिवार को गोद लेगा। अर्थात उस परिवार के भोजन आदि की चिंता करेगा। अपने विचार व्यक्त करते हुए मातृशक्ति की जिला संयोजिका नेहा मलय ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में अर्थात मुसीबत के समय सच्चा और अच्छा समाजसेवी वही है जो समाज के गरीब और असहाय परिवारों के दुख तकलीफ या किसी भी परेशानी की चिंता करे। इसलिए मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के जितने भी जिम्मेदार सदस्य हैं सभी लोग समाज में एक असहाय गरीब परिवार को गोद लेंगे और उनके खाने-पीने भोजन सहित सभी खर्चे का व्यय भार उठाएंगे। मातृ शक्ति की नगर संयोजिका सविता गर्ग ने कहा कि यद्यपि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा राशन किट का वितरण, भोजन के पैकेट का वितरण, मास्को का, सैनिटाइजर तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों का सुपात्र जनों को वितरण किया जा चुका है। परंतु मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी के सदस्य निर्धन परिवारों के दिलों को जोड़ने का प्रयास करेगी इसके लिए प्रत्येक सदस्य समाज के एक-एक निर्धन और असहाय परिवार को गोद लेकर उनके घर की जिम्मेदारी निभाएगी। दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका आशा गुप्ता ने कहा कि समाज में जहां से भी राशन, चीनी, सब्जी, साबुन जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आवश्यकता होगी दुर्गा वाहिनी के सदस्य उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने ऐसी व्यवस्था जिले के सभी नगरों, प्रखंडों, ग्रामों में करने के लिए दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के सदस्यों का आह्वान किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में निधि शर्मा, सविता गर्ग, आशा गुप्ता, रेनू मेहरोत्रा, उषा अग्रवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अस्पतालों के चिकित्सक- कर्मचारी, नगरपालिका के अधिकारी और सफाई कर्मचारी, पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान तथा पत्रकार बंधुओं को कोरोना योद्धा कहकर उनका यथोचित सम्मान करते रहने का समाज से आह्वान किया। दुर्गा वाहिनी की नगर संयोजिका शिवानी मेहरोत्रा ने अपने संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को यथोचित सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा तय हुए निर्णय के अनुसार परिवारों को गोद लेने और साथियों को गोद दिलाने की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से मातृशक्ति जिला संयोजिका नेहा मलय को सौंपी गई।

– सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।