अमेठी (तिलोई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख बयान देते रहें कि उनकी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता, लेकिन ज़मीनी स्तर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है । राज्य में आए दिन गरीबों और असहायों के उत्पीड़न और उसके बाद न्याय ना मिलने की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के तिलोई तहसील का मामला सामने आया है, भाजपा के तिलोई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्यासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख गरीब की मदद के लिए सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे से तहसील परिसर में ही आमरण अनशन पर बैठ गये है । पूर्व प्रमुख ने प्रशासन से अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई है । पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में मीडिया से कहते हुए बताया कि विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत देवकली की निवासिनी लोकमनी देवी ने अपने पड़ोसी भवानी नगर के एक व्यक्ति से लगभग आठ वर्ष पूर्व तीन बीघा जमीन बैनामा कराया था जिस पर कब्जा भी था । फिर भी कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर धान लगा दिया ।उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन राजनैतिक दबाव वश पीड़ित परिवार को न्याय नही दिला पा रहा है । इसलिए प्रशासन की गलत नीतियों के कारण आज हमें पीड़ित परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठना पड़ रहा है पूर्व प्रमुख ने कहा कि तिलोई की जनता ने हमे जो प्यार दिया है मैं उसे कभी भूल सकता । मैं हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा । हालांकि प्रशासन अधिकारी आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कर रहे हैं, लेकिन पीड़ितों की आपबीती सुनने के बाद ये उम्मीद कम ही लगती है कि प्रशासन दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर पाएगी।
-सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी