बरेली। बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने गरीबों और स्थानीय मजदूरों को राशन बांटा। इस दौरान विधायक ने करोना से बचने के उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि कोरोना का बचाव ही उसकी सबसे बड़ी दवा है। विधायक अपनी विधानसभा में पिछले कई दिनों से लगातार राशन वितरण कर रहे हैं इसी क्रम में विधायक पप्पू भरतौल ने आईटीआई देवचरा कालेज में सौ से ज्यादा मजदूरों, गरीबों को राशन पैकेट बांटे। इस दौरान विधायक पप्पू भरतौल ने आईटीआई देवचरा कालेज मे सभी लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग, सैनीटाइजेसन आदि का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। खास बात बताई कि अति आवश्यक कार्य से घर से छाता लगाकर ही बाहर निकले। इस मौके विपुल मिश्रा, आलोक यादव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव