बरेली। जनपद बरेली के मतदाताओं ने अपना वोट देकर 3089 ईवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद कर दिया। अब 4 जून को मतगणना के दौरान परिणाम घोषित होने के बाद उनके भाग्य का फैसला सभी के सामने आ जाएगा। उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच परसाखेड़ा वेयरहाउस में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रख दिया गया है लेकिन सपाईयों का हमेशा आरोप रहा है कि ईवीएम में भाजपाई कही गड़बड़ी कर खेल को न बिगाड़ दें। जिसको लेकर वह उनकी सुरक्षा के लिए निगरानी टीम का गठन कर वहां तैनात करेंगे। इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान सपाईयों की टीम वेयरहाउस के पास डेरा डाले रही थी। इस बार फिर वह ऐसा करने जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को बरेली लोकसभा सीट के उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को लेकर वेयरहाउस मे कैद ईवीएम की निगरानी के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है। आसपास के क्षेत्र मे पुलिस ने आने जाने वालों पर रोक लगा रखी है। इसके साथ ही वहां किसी को आने की अनुमति नही है। उन्होंने बुधवार को समर्थकों के साथ स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाने की जगह का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी है और जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। पैदल जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव