मिर्जापुर – मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गाँव का है।सड़क के किनारे पेड़ के नीचे अचेतावस्था में मिले महिला और पुरूष जिन्होंने विषाक्त खाया हुआ था जिनका नाम जिलाजित पुत्र राजाराम उम्र 46 वर्ष व पत्नी विंदु पत्नी जिलाजित उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सापुर थाना बरसठी जिला जौनपुर । अकोढ़ी गाँव घटना स्थल से एम्बुलेन्स की मदद से मण्डलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है कि स्थिति नाजुक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों लोग जौनपुर से विंध्याचल दर्शन करने आये। दर्शन कर इन्होंने अज्ञात कारणों से कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया और सड़क के किनारे पड़े मिले किसी ने सूचना थाने पर दिया तो थाने की मदद से इन्हें जिला अस्पताल लाया गया।लेकिन विषाक्त खाने की वजहों का पता नही चल पाया है।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट