गंगोह में क़ाज़ी राशिद मसूद की याद में हुआ लाइब्रेरी का शुभारंभ..

सहारनपुर – गंगोह के मौहल्ला इलाहिबख्श की अता मंज़िल में चल रहे एफ़एए स्कूल में पूर्व चेयरमैन क़ाज़ी राशिद मसूद ट्रस्ट के तत्वावधान में क़ाज़ी राशिद मसूद लाइब्रेरी का नकुड़ एसडीएम हिमांशु नागपाल व पूर्व चेयरमैन गंगोह क़ाज़ी नौमान मसूद ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया उद्धघाटन- कार्यक्रम के दौरान एसडीएम हिमांशु नागपाल ने लाइब्रेरी को लेकर अपनी स्मृतियां साझा करते हुए लाइब्रेरी के महत्त्व पर डाला प्रकाश- लाइब्रेरी से होने वाले फायदों को युवा कांग्रेस नेता एडवोकेट हमज़ा मसूद ने गिनाते हुए कहा की ये लाइब्रेरी हर समाज व वर्ग के लोगों व बच्चों के लिए खोली गई है- कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता एवं पूर्व चेयरमैन क़ाज़ी नौमान मसूद ने ब जल्द ही गंगोह में ग़रीब लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लिए सिलाई सैंटर खोलने का भी एलान किया- इस मौक़े पर पूर्व प्रधानाचार्य अनिल मित्तल- मास्टर मेघ गोपाल-ट्रस्ट की अध्यक्षा शाज़िया मसूद- एडवोकेट हमज़ा मसूद- कुमार फ़ौजी-एफएए मॉर्डन स्कूल की प्रधानाचार्या फ़ातिमा कुद्दुसी- फ़ौज़ान मसूद- सुहेल ख़्वाजा- गंगोह चेयरमैन पुत्र शादाब मलिक रहे मौजूद।

– मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।