वाराणसी!कोतवाली थाना अन्तर्गत लालघाट के समीप घाट पर एक लगभग65 वर्षीय व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुची शव को कब्जे में लेकर श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के शव गृह मे पहचान हेतु रखा गया है!जिसकी शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है क्षेत्र के लोगो का कहना है की उक्त व्यक्ति पिछले कई दिनो से गंगा किनारे घूम रहा था और बीमार भी दिख रहा था!सम्भवतः उक्त व्यक्ति भीख मागने का कार्य करता था पुलिस जाँच कर रही है
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी