झूंसी /प्रयागराज। गंगा का जल स्तर बढ़ने से इन दिनों झूसी गारापुर रोड बाढ़ की चपेट में आ जाने से आवागमन वधित है। गंगा क्षेत्र के इलाके वाले गांवों के लोगों को मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है वही सुनौटी बदरा निवासियों को एडीएम सिटी विशाल सिंह ने मौके मुआयना करते हुए नाव का प्रबंध किया और कहा कि शनिवार से नाव का संचालन शुरू हो जाएगा। कछारी इलाका जैसे मुंशी का पूरा, शेरडीह, मलावा खुर्द आदि क्षेत्रों में बाढ़ का पानी आने से धान की फसलें चौपट होने की कगार पर हैं वही बताया गया कि अगर बाढ़ का पानी 4 दिन तक स्थिर रहा तो धान का फसल चौपट हो जाएगा किसानों का कहना है कि गेहूं के मौसम में छुट्टा जानवरों को चलते फसल को ठीक तरीके से काटने में मुश्किलें खड़ी हुई वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का पानी धान की खेती को चौपट करने के कगार पर है बताया गया कि पालतू जानवरों के लिए चारे को लेकर लोगों को चिंता हो रही है कि जानवरों को चारा को लेकर दिक्कत होगी।