बरेली। युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विजेता बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र बांटकर पुरस्कृत किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक दमखोदा के कंपोजिट विद्यालय ढकिया में किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबनम ने किया। प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रीति शर्मा के नेतृत्व मे हुई। 100 मीटर बालक वर्ग मे मो सलीम मुड़िया जागीर प्रथम, हारून खान चुरैली द्वितीय, दर्शन सिंह तेजनगर तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग मे रश्मि ढकिया प्रथम, मनु अनांडिपुर द्वितीय, चंचल ढकिया तृतीय स्थान पर रही। बालीबॉल महिला वर्ग में टीम पुष्पा भूडा बहादुरपुर एवं पुरुष मो उवैस मुड़िया जागीर की टीम प्रथम स्थान पर रही।इस मौके पर विजेता बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र बांटकर पुरस्कृत किया गया है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर पहुंचाकर प्रदर्शन कराया जाएगा। इस मौके पर उप निदेशक/जिला युवा कल्याण अधिकारी विवेक चंद्र श्रीवास्तव, बीईओ पूरन सिंह, राजीव सिंह पीटीआई शेरगढ़, रूपेंद्र सिंह पीटीआई मझगवां, राजबीर पीटीआई बहेड़ी, एआरपी बलवीर सिंह, हरीश, चित्रसेन, विजय, किशोर, विजयपाल, विनोद, लेखा कार्य मे पुष्पेंद्र एवं लखमी चन्द्र का विशेष सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव