जालौन-कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बाबली में गांव के बाहर खेत में अज्ञात ब्यक्ति का निवस्त्र शव पडा देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करवाये जाने का प्रयास किया मगर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम बाबली निवासी रामलखन पाण्डेय के खेत में अज्ञात ब्यक्ति शव पडा देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नम्बर डायल को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का काफी पहचान करवाये जाने का प्रयास किया इसके बावजूद उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। मृतक की उम्र लगभग -50 के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ ही घटना की जांच करने में जुट गयी।
-अभिषेक कुशवाहा ,जालौन
खेत मे पड़ा मिला शव
