*लॉक डाउन मे कुष्ठ रोगियों को हो रही है परेशानी
*प्रखंड विकास पदाधिकारी ने राशन सामग्री बांटा
बिहार/मझौलिया- मझौलिया गांव स्थित गंडक नहर के समीप कुष्ठ भवन में निवास कर रहे कुष्ठ रोगी परिवारों को सरकार से मिलने वाला सहायता का लाभ नहीं मिल रहा है ।इस कोरोना महामारी में इन परिवारों को दो समय के भोजन की व्यवस्था करने के लिए लाले पड़ रहे हैं। कुष्ठ भवन में 7 परिवार समेत 27 बच्चे बुजुर्ग रहते हैं। इस भवन में छोटेलाल सहनी, लालबाबू साह, दशरथ साह, शिवनंदन राम, कासिम देवान, परदेशि राम, मुन्ना पटेल आदि अपने परिवार समेत रहते हैं। उन्होंने बताया की इस कोरोना महामारी में सरकार से मिलने वाला सहायता राशि हम लोगों को नहीं मिल रहा है ।नहीं मिलने के कारण हम लोगों को दो समय के भोजन को चलाने के लिए काफी परेशानी झेलना पर रहा है ।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन लगने के बाद से हम लोग बाजार एवं गांव में घूमकर मांगना बंद कर दिए हैं। दो समय के भोजन को चलाने के लिए आसपास के खेतों में बच्चों एवं परिवारों के द्वारा खेतों में गिरे हुए गेहूं के बाल को चुनकर पीटकर हम लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि दोनों समय रोटी के खाने से हम लोगों के मन भी भर गया है चावल खाने के लिए बच्चे जिद कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा हम लोगों के इस भवन एवं इसके आसपास सेनेटाइज एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है । उन्होंने बताया कि 7 परिवारों में से दो परिवार के नाम ही राशन कार्ड में है ।दुखी 5 परिवार के नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है उन्होंने बताया कि क्रीडा पेंशन को छोड़कर कोई लाभ हम लोगों को नहीं मिल रहा है ।उन्होंने बताया कि हम लोग के पास नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल का भी आपूर्ति नहीं किया गया है ।उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा 5 किलो चावल 5 किलो आटा दाल तेल आलू और चावल का वितरण किया गया है । और भरोसा दिलाया गया है कि उनको सरकारी लाभ का सुविधा मिलेगा। और राशन की सुविधा तुरंत दी जाएगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट