खुलेआम चल रहा है अतिक्रमण का खेल, नगर पंचायत की मौन सहमति

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मुख्य मार्ग से लेकर बाजारों में अतिक्रमण ने पांव पसार रखे हैं। इसके चलते आम आदमी को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत क्षेत्र के सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण का खेल लगातार जारी है। नगरीय क्षेत्र में प्रशासनिक अमला पूरी तरह निष्क्रिय है। नगर मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों की बाढ़ सी आ गई है। प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते वर्तमान में भी अतिक्रमण जारी है और अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर सड़क के दोनों और खुलेआम कब्जा करने में लगे हुए है। इतना ही नहीं ये अतिक्रमणकारी इस कार्य को अपना व्यापार बना लिया है। अभी कुछ दिन पहले रामलीला गेट के पास सुलभ शौचालय के सामने एक दुकान का शुभारंभ किया गया है। जिससे पिंक सुलभ शौचालय पूरी तरह से ढक गया है। शौचालय में आने जाने वालों के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उस दुकान को लेकर कस्बे में चर्चा है कि एक तरफ तो नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण हटाने की बात करता है तो दूसरी तरफ मिलीभगत करके अतिक्रमण करा रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन के जिम्मेदारों को इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन अधिकारी, कर्मचारी मूक दर्शक बने है। नगर पंचायत प्रशासन का मौन रहना सहमति के बराबर है। अब आगे देखना होगा कि नगर पंचायत मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही करती है या मूकदर्शक बनी रहेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।