खुलासा:रिखणीखाल के बडखेत मला ग्रामसभा मे कागजों पर हुए विकास कार्य,वास्तविकता में नहीं

पौड़ी/उत्तराखंड- उत्तराखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड रिखणीखाल के ग्राम सभा बडखेत में वर्ष 2012/13 से वर्ष 2017/18 तक राज्य वित्त तेरहवें वित्त 14 वित्त में विकास कार्यों के लिए जो भी धन सरकार द्वारा आवंटित किया गया है उसने बहुत बड़ा घोटाला हुआ है इस संबंध में स्थानीय युवा यशवंत नेगी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अनुसार जानकारी मांगी थी परंतु वर्ष 2013 /14 में राज्य वित्त 13वें वित्त के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकासखंड रिखणीखाल ने ग्राम बढ़ खेत मल्ला के विकास कार्याे की भ्रामक जानकारी दी है राज्य वित्त 13वें वित्त दिनांक 28/06/ 2015 के पत्र में क्रमश 37726व ₹12000 दिनांक 1/03/ 2016 के पत्र में राज्य वित्त 38726 रुपए 13वें वित ₹18000 जबकि ग्राम बरखेड़ा में वर्ष 2012 /13 में राज्य वित्त 13वें वित्त में कोई कार्य नहीं हुआ है और वर्ष 2013 /14 में भी बढ़खेत मला में कोई कार्य नहीं हुआ है सूचना मांगने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा राज्य वित्त ₹18000 तेरहवें वित्त ₹37000 की जानकारी दी है वर्ष 2014 में वर्ष 2018 में ग्राम बडखेत में राज्य वित्त में बड़ी मात्रा में घोटाला हुआ है यशवंत नेगी निवासी बढ़ खेत ने दिनांक 28/10/ 2017 को शपथ पत्र के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को शिकायती पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा था जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी काे देने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने पत्रांक संख्या 1236 /7/3 शिकायत बरखेत 2017 /18 दिनांक 8 जनवरी 2018 का पत्र खंड विकास अधिकारी रिखणीखाल पाैडी गढ़वाल को प्रेषित किया जिस पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई यशवंत सिंह ने इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को फोन पर बार-बार अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
यशवंत नेगी के अनुसार जाे कार्य कागजाें में दिखाये गये है वाे धरातल पर नही हुये है सरकारी पोर्टल पर जाे काम दिख रहे हैं वे काम हुये ही नहीं है।
यशवंत नेगी का कहना है कि यदि जाँच हाेती है ताे बहुत बडा गबन सामने आएगा राज्य सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र रावत जी व विधायक दलीप महंत से अनुरोध किया है कि उनकी ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों का पूर्ण ऑडिट करवाया जाए एवं ग्राम सभा में जो भी गबन हुआ है उसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए गौरतलव है कि रिखणीखाल विकासखंड क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसे कार्य हुए हैं जिनमें गबन हुए हैं स्थानीय जागरूक युवाओं की आवाज को अधिकारियों द्वारा दबा दिया जाता है यशवंत सिंह नेगी ने राज्य सरकार को कहा है कि वह उनकी ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों की पूर्ण जांच करवाएं अन्यथा उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *