बरेली। महाराणा प्रताप शूटिंग चैंपियनशिप का महाराणा प्रताप शूटिंग अकादमी पर आयोजन हुआ। चैंपियनशिप में बरेली के 42 शूटर ने हिस्सा लिया। दस मीटर एयर राइफल इवेंट में धम्मिका प्रियदर्शिनी ने और दस मीटर एयर पिस्टल में अधिकांश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर एयर राइफल एन आर में शारिक सिद्दिकी ने प्रथम और धम्मिका प्रियदर्शिनी ने द्वितीय स्थान पाया।10 मीटर एयर पिस्टल एन आर में अधिकांश सिंह ने प्रथम और सक्षम रस्तोगी ने द्वितीय स्थान पाया। नेहा गंगवार, शिविक्षा गुप्ता, अर्क पालीवाल आदि भी अलग अलग वर्ग में जीते। जय दुर्गा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार सक्सेना, कृष्णा श्रीमाली, विक्की शर्मा, राजकुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।।
बरेली से कपिल यादव