खिरका मॉडल प्राइमरी स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने बांधा समां

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। मॉडल प्राइमरी स्कूल और जूनियर हाई स्कूल खिरका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रंगारंग वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने समाज को दिशा देने वाले नृत्य, गीत, नाटिकाओं की संगीतमय, सार्थक प्रस्तुति देकर ग्रामवासियों की खूब वाहवाही बटोरी। कक्षा एक व दो के नन्हें बच्चों ने स्कूल चलें हम गीत की मनभावन प्रस्तुति से सबका ध्यान खींचा। कक्षा तीन की छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति नन्हीं सी परी, पूजाविधि के बच्चों के अभिनय गीत ऐ वतन मेरे वतन, कक्षा 4-5 के बच्चों के अभिनय गीत मिशन मंगलम, प्राइमरी के बच्चों की लघु नाटिका, जंक फूड, हेल्दी फूड और जूनियर के बच्चों के अभिनय गीत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी को भी खूब सराहा गया। पूजाविधि की छात्राओं ने बाल विवाह के दुष्परिणामों से खबरदार करती संदेशपरक लघु नाटिका प्रस्तुत की। विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रथम वार्षिकोत्सव में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले, वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले, विद्यालय वेश में आने वाले नेहा, जसपाल, कोमल, कंचन, रिजवान, मधु, खुशबू, कशिश, अनुष्का, रचना,सनम, दिव्यांश, रिंकी और कई अन्य होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गणेश पथिक, शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी, पूमावि प्रधानाध्यापक-प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष हरीश बाबू गंगवार, एसएमसी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, ईश्वर दयाल ने आकर्षक उपहार प्रदान कर विशेष रूप से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल संचालन कर रहे मॉडल प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव सक्सेना, सहायक अध्यापक ओमकार शरण, समरपाल, आशीष कुमार, अभिषेक सिंह, मुक्ता अग्रवाल, शिक्षामित्र सुमित गंगवार, पूमावि की सहायक अध्यापिका सीमा अग्रवाल, सीमा रस्तोगी का भी विशेष सहयोग रहा।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।