खिरका मे घरेलू कलह मे विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव खिरका मे घरेलू कलह के चलते फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। शाम को काम से घर लौटे पति ने महिला को पंखे के कुंडे मे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो नीचे उतारा और सांसे लौटने की आस मे गांव मे ही स्थित सीएचसी मे ले गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया के मूल निवासी लेखराज कश्यप के पिता ने कुछ साल पहले खिरका गांव में सीएचसी के पश्चिमी गेट के पास जमीन खरीदकर मकान और दुकानें बनवाई थी। लेखराज वर्तमान मे खिरका वाले मकान मे 25 वर्षीय पत्नी राजवती और चार व दो साल के दो मासूम बेटा-बेटी के साथ रह रहा था। लेखराज परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी मे काम करता है। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह काम पर गया हुआ था। उसकी गैरमौजूदगी मे पत्नी राजवती ने दिन मे किसी समय छत के पंखे के कुंडे मे साड़ी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घर आबादी से कुछ दूर होने की वजह से किसी को घटना की जानकारी ही नही हो सकी। शनिवार रात लगभग आठ बजे लेखराज काम से घर लौटा तो पत्नी राजवती को फांसी पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन मे बगल मे ही स्थित सीएचसी में पहुंचाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए है। महिला ने खुदकुशी क्यों की, यह तो फिलहाल पता नही लग सका है लेकिन गांव में चर्चा आम है कि राजवती ने पति से अनबन के चलते ही फांसी पर लटककर खुदकुशी की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *