खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने रोडवेज बस स्टेशन पर की छापेमारी: 5 कुंटल खोवा को किया बरामद

गोरखपुर । आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के आदेशानुसार एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव व सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सुबह 5:00 बजे ही रोडवेज बस स्टेशन पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए छापेमारी की कार्रवाई की गई। जैसे ही बस से रोडवेज चालक ने टोकरीओं को उतारा गया । टीम ने मौके पर पहुंचकर सामान को अपने कस्टडी में ले लिया काफी इंतजार के बाद जब कोई उसे लेने नहीं पहुंचा तो टीम ने 5 कुंटल खोवा 10 टोकरियों में था उसे कार्यालय पर लाकर रखा गया मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदेह प्रतीत हो रहा है। जिसे प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा जा रहा है कार्रवाई के दौरान 5 कुंटल खोवा को बरामद किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी केसी पटेल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।