आज़मगढ़ – सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि सरकार किसानों के लिए काफी कार्य कर रही है। किसानों को खेती के अलावा अपना उपक्रम चलाकर अतिरिक्त आमदनी के लिए भी तमाम योज़नाएं चला रही है। सहकारी बैंक जो मर गए थे उनमें से 16 को ज़िंदा किया गया है। इन बैंकों में लोगों का सालों पहले जमा पैसा डूब गया था लेकिन हमारी सरकार उन्हें धीरे वापस कर रही है और बैंकिंग सुविधाएं भी दे रही है। सहकारी समितियां किसानों से रिकॉर्ड मात्रा में धान व अन्य फसलों की खरीद कर रही है। खाद की काला बाजारी व लाइन नहीं दिखाई दे रही है। नकली खाद की शिकायत नहीं मिल रही है। किसानों की समस्या बरकरार होने के आरोप के जवाब में कहा कि धीरे धीरे सब कुछ पटरी पर लाया जा रहा है। अंगुली घुमाते ही एक बार में सब कुछ ठीक नहीं हो सकता। सहकारिता मंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कई कार्यों व योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सहकारिता मंत्री ने इससे पूर्व गेलवारा में वन मंत्री के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़