बीएसए कार्यालय में रखे मूल अभिलेखो की फाइले को चूहों ने दिया कुतर

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। 2015 और 2016 में तैनात शिक्षकों का सत्यापन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के मूल अभिलेखों को अपलोड करने के लिए शिक्षक मूल अभिलेख लेने बीएसए कार्यालय पहुंचे तो तमाम फाइलें चूहे कुतर चुके थे। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का दोबारा सत्यापन कराया जा रहा है जबकि विभागीय लापरवाही के चलते 2015 में नियुक्त 72825 भर्ती के शिक्षकों तथा 2016 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त 29334 गणित-विज्ञान शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी अभी तक लंबित है। बीएसए कार्यालय में रखरखाव की लापरवाही की हद यह है कि प्रमाण पत्रों के मानव संपदा पोर्टल पर अपलोडिंग के लिए शिक्षक अपने मूल प्रमाण पत्र को लेने पहुंचे तब पता लगा कि मूल अभिलेखों की फाइलों को चूहे कुतर गए। टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षकों ने प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए बीएसए कार्यालय में फाइल मांगी तो कई शिक्षकों की फाइल कुतरी हुई निकली। शुक्र था कि मूल दस्तावेजों तक चूहे नहीं पहुंचे। इसकी शिकायत बीएसए से की गई। बीएसए विनय कुमार ने दूसरी फाइल मंगवाकर उनमें मूल अभिलेख रखवाते हुए कनिष्ठ लिपिक हेमंत मौर्य को फाइल संभालकर रखने को निर्देश दिया।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *