पूंछ(झांसी) पूंछ थाना क्षेत्र में बने खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। इससे पहले आग बढ़ती ग्रामीणों ने एकजुट होकर किसी प्रकार आग को बुझाने में सफलता हासिल की।
पूंछ थाना क्षेत्र में तालाब वाले हनुमान मंदिर के पास जितेन्द्र उर्फ लला पुत्र स्वामी यादव खपरैल के मकान में रहता है। मकान के ऊपर वाले कमरे में भूसा भरा हुआ था। जिससे अचानक स्थानीय लोगों और जितेन्द्र ने धुआ उठते देखा। यह देख अफरा-तफरी का महौल बन गया। इसकी सूचना थाने की पुलिस को देते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। इससे पहले आग अपना विकराल रुप धारण करती ग्रामीणों ने आग को किसी प्रकार बुझाने में सफलता हासिल की।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू मोंठ