सीतापुर /बिसवां- सीतापुर सेक्सरिया शुगर फैक्टरी के गन्ने की पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना व हवन के साथ संपन्न हो गया।क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर गन्ने को डोंगे मे डालकर किया।गन्ना समिति अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने गन्ना की तौल करने वाले किसानों की बैलगाड़ी की पूजा अर्चना की और सर्वप्रथम तौल करने वाले किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया।पूजा अर्चना मिल के प्रधान पुजारी रामौतार शर्मा ने सम्पन्न करवायी।अतिथियों का स्वागत मिल के अधिशाषी अधिकारी आरसी सिंघल ने किया।इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार ,डॉ रामवीर सिंह,डॉ अमित सक्सेना नरेश सक्सेना ,पूर्व एमएलसी राकेश सिंह ,सपा विधानसभा पूर्व प्रत्यासी अफजाल कौसर,,व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख राकेश वर्मा,ओपी अग्रवाल,केके मेहरोत्रा,सहित काफी संख्या मे मिल के अधिकारी व कर्मचारी व गद्मान्य नागरिक मौजूद रहे।
रामकिशोर अवस्थी