अमेठी: अमेठी जिले के थाना शिवरतनगंज के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार कीर्ति वैभव श्रीवास्तव उर्फ़ मृदुल श्रीवास्तव को समाचार छापने पर मिली धमकी के मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच में हीला हवाली करने के मामले में प्रेस क्लब तिलोई के संरक्षक बैजनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण सोनी,महामंत्री इरशाद अहमद, नलिनेश श्रीवास्तव ने मिलकर अवगत कराया।जिस पर क्षेत्राधिकारी तिलोई पीयूष कान्त राय ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को तत्काल निर्देशित करते हुए कहा कि जिस नम्बर से धमकी मिली है उस नम्बर के मालिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करें तथा अभी तक क्या कार्यवाही हुई है अवगत कराये | सी0 ओ0 ने चौकी प्रभारी इन्हौना को उस नम्बर की सी डी आर अभी तक क्यों नही आयी आज ही सी डी आर को निकलवाने को कहा | क्षेत्रधिकारी ने चौकी इंचार्ज को निर्देश दिया की पत्रकार को धमकाने वालो पर पैनी नजर रखे इस मामले में जो भी लोग शामिल है उन सब के खिलाफ कार्यवाही करे | सी0 ओ0 तिलोई ने पत्रकारो को आश्वव्स्त किया है की पत्रकार को धमकाने वाले को पुलिस कतई नही बख्शेगी |. सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी
क्षेत्राधिकारी से मिला तिलोई प्रेस क्लब का संगठन
