बरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बरेली के जिस इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की प्रशंसा की है, उसकी अंतर विभागीय सेवाएं, कोविड से जुड़ी पल पल की जानकारी और रोगियों का फीडबैक इस सेंटर को दूसरे किसी भी अन्य सेंटर से श्रेष्ठ साबित करने के लिए पर्याप्त है। सर्विलांस टीम कहां काम कर रही है, कंटेनमेंट जोन में सैनेटाइजे़शन कितना हुआ है, कितना क्षेत्र बाकी रह गया है। बैरिकेटिंग कहां कहां हुई है, कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा तो नहीं आ रही है। अस्पतालों में रोगियों को दवा, नाश्ता, भोजन आदि समय पर मिल रहा है। अस्पतालों में डाॅक्टर रोगियों का नियमित परीक्षण कर रहे हैं, होम आइसोलेट मरीजों की आॅनलाइन देखरेख कर रहे हैं, कोरोना वाॅयरस से ग्रस्त घरों पर आइसोलेट हुए लोगों के लिए अलग बेडरूम एवं टाॅयलट हैं या नहीं….आदि इत्यादि। चैबीसो घंटे इस कमांड सेंटर में यही सब होता रहता है।
बरेली कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहता है। इसका यह नया रूप और स्वरूप जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के रचनात्मक प्रयासों से फलीभूत हुआ है। बरेली जनपद में कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के हर क्षण का अपडेट इस कमांड सेंटर के हाथ में रहता है। किसी रोगी को अस्पताल में भर्ती कराना है या उसके लिए एम्बुलेंस भिजवानी है। सब कुछ इसी कमांड सेंटर से नियंत्रित हो रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस कमांड सेंटर की कार्यप्रणाली ने इतना प्रभावित किया कि जब वह 7 अगस्त को बरेली आए तो समीक्षा के दौरान इसकी प्रशंसा करना नहीं भूले। तीन शिफ्टों में चलने वाले इस कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में लगभग 30 कर्मचारियों की डयूटी लगी है। एक शिफट में औसतन नौ दस लोग कार्य करते हैं। प्रत्येक शिफ्ट में एक चिकित्सा अधिकारी, एक प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहते हैं। कोविड-19 से जुड़ी समस्त समस्याओं का समाधान इस कंट्रोल सेंटर से किया जाता है।
इस साल मार्च से जब कोरोना वायरस से लोगों के ग्रस्त होने के समाचार आने लगे तो श्री नितीश कुमार ने तात्कालिक आवश्यकता अनुसार आपदा नियंत्रण कक्ष को कलेक्ट्रेट सभागार में एक नया आकार दे दिया था। लेकिन उन्होंने उसी समय इस बेरहम बीमारी से निपटने के लिए बरेली में एक सशक्त कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का खाका मन ही मन तैयार कर लिया था। इसको धरातल पर उतारने के लिए कलेक्ट्रेट में ही अनुपयोगी पड़े एक हाॅल का उन्होंने युद्धस्तर पर जीर्णोद्धार कराया, उसे आधुनिक संचार माध्यमों से लैस करा कर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का रूप दे दिया। जनपद में कोविड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, सूचना और निर्देश के लिए इस कमांड सेंटर को अधिकृत किया गया है। कोविड से निपटने की इतनी चौकस व्यवस्था प्रदेश के किसी जनपद में शायद नहीं है।
’आॅपरेशन कायाकल्प’ के जनक श्री नितीश कुमार स्वभाव से ही बुनियादी सुधारों के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। सामान्यतः वह प्रतिकिया प्रदर्शित नहीं करने वाली शख्सियत हैं, लेकिन वास्तव में वह किसी भी समस्या को जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेते हैं। कोविड पर अंकुश लगाने में भी अपने सृजनात्मक साहस का परिचय देते हुए इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की परिकल्पना को फलीभूत करके ही उन्हें चैन आया।
इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अब तक बरेली में कोरोना से ग्रसित होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे तीन हजार से अधिक रोगियों का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है। होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करने वाले 1510 से अधिक कोविड रोगियों का टेलीफोन द्वारा उनके उपचार आदि का विवरण लिया गया। इस सेंटर के कर्मचारी किसी भी रोगी से पांच बिंदुओं पर बात करते हैं। कोविड से सम्बंधित आने वाली फोन काॅल्स का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इस कमांड सेंटर की देख रेख में पूरे जनपद में अब तक करीब 6,49,017 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जनपद में डोर टू डोर सर्वे करने वाली 830 टीमें कार्यरत हैं। इनमें 560 ग्रमीण क्षेत्रों में और 270 शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। इन सभी टीमों का अनुश्रवण नियमित रूप से इसी कमांड सेंटर से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की दूरदर्शी कार्य प्रणाली का सुखद परिणाम है कि अब तक जनपद में 47,973 लोगों का सैम्पल लिया जा चुका है। बरेली जनपद में वर्तमान में करीब 159 हाॅटस्पाॅट/कंटेनमेंट ज़ोन हैं। करीब 30 क्लस्टर बनाए गए हैं जिनमें 26 शहरी और 4 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। श्री नितीश कुमार ने स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि गाइडलाइंस के अनुसार क्लस्टर एवं कंटेनमेंट जोन के निर्धारण में देरी न की जाए। कोविड नियंत्रण के कार्यों में सजगता बनी रहे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो इसके लिए श्री नितीश कुमार ने पांच मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है। अब तक बरेली में 3480 लोग कोरोना पाज़िटिव आए हैं जिनके सापेक्ष 21,583 लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के अभियान के अंतर्गत ट्रेस किया जा चुका है। इस सेंटर पर किसी भी समय 0581-2428914, 0581-2511021, 0581-2428188, 0581-2511061 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
————————-
आंकड़े दिनांक 8 अगस्त तक के हैं।