चंदौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से है जहां एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी के कोल माफियाओ के बड़े घोटाला का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां व्यवसाई ने अपने ही मुनीम के नाम से फर्म बनाकर उस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी बकाया कर दी है। मामले में आरसी कटने के बाद मुनीम को जेल जाना पड़ा। जमानत पर छूटकर आए मुनीम विनोद चौहान ने जब पुलिस अधीक्षक से मिलकर कर व्यवसायियों के इस काले कारनामे की हकीकत बताई तो उनके होश उड़ गए और मामले की जांच सीओ सदर को सौप दी।सीओ सदर की जांच में जो मामला सामने आया वह काफी चौकाने वाला था। विशाल जगोटा नाम के बड़े कोयला व्यवसायी ने अपने फर्म के मुनीम विनोद चौहान की आईडी पर फर्जी फर्म बनाकर अपना व्यापार किया और जीएसटी जमा कर न करके उसे मुजरिम बना दिया। फिलहाल सीओ सदर ने ऐसे तमाम फर्मों की जांच शुरू कर दी है जो फर्जी तरीके से दूसरों की आईडी पर फर्म बनाकर सरकार की आंखों में धूल धूल झोंक रहे हैं और बेगुनाहों को सलाखों के पीछे जाने का कारण बन रहे हैं।
रंधा सिंह चन्दौली