कोलकाता- लोकसभा चुनाव में लगातार हिंसा झेल रहे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ट्रक पर लाठियां बरसाईं गईं। अमित शाह के रोड शो में इसको लेकर झड़पें शुरू हुईं और आगजनी हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में विवाद तेज हो गया है। बीजेपी के रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हवा और गर्म हो गई है। इस घटना के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ भारी बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया, तो प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी जमकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीर चलाए हैं।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आज रोड शो कोलकाता में होना था। हालांकि, रोडशो से पहले ही बीजेपी के पोस्टर उतार दिए गए। इसके बाद कोलकाता में जमकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया। बीजेपी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है। तृणमूल पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है।