वाराणसी/बाबतपुर-काशी से कोलंबो की उड़ान सेवा फिर एक बार शुरू होने जा रही है अबकी बार यह सेवा श्रीलंका की श्रीलंकन एयरलाइंस द्वारा दी जाएगी
श्रीलंकन एयरलाइंस का विमान यू एल 149 कोलंबो से सुबह 9.30बजे उड़ान भर दोपहर 1बजे वाराणसी पहुचेगा फिर यही विमान यूएल 150 बनकर दोपहर 02 बजे वाराणसी से उड़ान भर शाम 5.30 बजे कोलंबो पहुचेगा बताते चले कि उक्त उड़ान इसके पूर्व भी संचालित होता था लेकिन आफ सीजन होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था यह विमान सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को संचालित होगा श्रीलंकन एयरलाइंस की स्थानीय प्रबंधक ऋचा दुबे ने बताया कि यह विमान दोनो देशो के बीच धार्मिक व पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसका किराया 15000 के लगभग है|
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी