मीरगंज, बरेली। पति पत्नी के बीच चल रहे गुजारा खर्च के मुकदमे में पति की गिरफ्तारी के लिए अदालत ने एसएसपी को पत्र लिखा है। थाना फरीदपुर निवासी सोनम मिश्रा का बीते कई वर्षों से पति के खिलाफ परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। विपक्षी सुधाकर मिश्रा उर्फ सौरभ कस्बा मीरगंज की टीचर कॉलोनी का निवासी है। सोनम ने फैमिली कोर्ट प्रथम मे अर्जी देकर फरियाद की कि गुजारा खर्च न मिलने से उसका जीना मुश्किल हो रहा है। मीरगंज पुलिस पीड़ित की कोई मदद नही कर रही है। अपर प्रधान न्यायाधीश शैलोज चंद्रा ने विपक्षी सुधाकर के खिलाफ 5 लाख 43 हजार का वसूली वारंट जारी किया है। अदालत ने एसएसपी को लिखे पत्र मे कहा है कि अगर विपक्षी से वसूली संभव न हो तो उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करे। थाना मीरगंज पुलिस की लापरवाही के चलते कोर्ट को एसएसपी को सीधे पत्र भेजना पड़ा है। मामला काफी पुराना है। विपक्षी कई बार राहत के लिए हाईकोर्ट जा चुका है। हाईकोर्ट ने जो शर्तें लागू की थी विपक्षी ने उनका पालन नही किया।।
बरेली से कपिल यादव