कोरोना संकट: शिक्षामित्रों ने मांगा जून का मानदेय, सरकार को भेजा पत्र

बरेली। कोरोना को देखते हुई प्रदेश के शिक्षामित्रों ने सरकार से जून माह का भी मानदेय देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी को पत्र लिखकर सभी शिक्षामित्रों को जून महीने का मानदेय देने का अनुरोध किया है। समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों को 10 हजार प्रति माह की दर से 11 महीने का मानदेय दिया जाता है। जून का मानदेय नहीं मिलता। कोरोना को देखते हुए शिक्षामित्रों में जून का मानदेय न मिलने की चिंता अभी से सता रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्रों की ड्यूटी कोरोना मे एवं अन्य कार्यों में जून महीने के लिए भी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों का दो दशक पहले अल्प मानदेय में किसी तरह जीवन यापन हो जाता था। लेकिन अब वर्तमान में निर्वहन मुश्किल हो रही है। उन्होंने शिक्षामित्रों और उसके परिजनों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2020 के तहत ‘आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड’ बनवाने की भी मांग की है। गम्भीर बीमारियों से असमय मृत्यु होने पर शिक्षामित्रों के परिजनों को आपदा राहत के तहत उचित आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।